माँ दुर्गा की उपासना का पर्व वासन्तिक नवरात्र चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा अर्थात् मंगलवार 13 अप्रैल 2021 से शुरू हो रहा है (Chaitra navratri 2021) जो बुधवार, 21 अप्रैल 2021 तक रहेगा। चैत्र नवरात्र में शक्तिरूपा माँ दुर्गा की उपासना तो होती ही है पर शक्तिधर अर्थात् भगवान राम की भी पूजा का विधान है। इसी कारण यह देवी नवरात्र और राम नवरात्र के रूप में भी जाना जाता है। आइये आगे जानें चैत्र नवरात्रि की तिथियाँ, शुभ मुहूर्त और विशेष योग।
चैत्र नवरात्र तिथियाँ
चैत्र नवरात्र मंगलवार 13 अप्रैल 2021 से प्रारंभ हो रहा है। माना जाता है की मंगलवार के दिन माँ दुर्गा का आगमन घोड़े के वाहन पर होता है जो शुभ नहीं होता और युद्ध एवं भय की स्थिति बनी रहती है। इस बार किसी भी तिथि का क्षय नहीं होने से यह नवरात्र पूरे नौ दिनों का है। तिथि अनुसार देवी के किस स्वरूप की पूजा करनी चाहिए यह नीचे जानें:
मंगलवार 13 अप्रैल – घट स्थापना एवं माँ शैलपुत्री पूजन
बुधवार 14 अप्रैल – माँ ब्रह्मचारिणी पूजन
गुरुवार 15 अप्रैल – माँ चंद्रघंटा पूजन
शुक्रवार 16 अप्रैल – माँ कुष्मांडा पूजन
शनिवार 17 अप्रैल – माँ स्कंदमाता पूजन
रविवार 18 अप्रैल – माँ कात्यायनी पूजन
सोमवार 19 अप्रैल – माँ कालरात्रि पूजन
मंगलवार 20 अप्रैल – माँ महागौरी पूजन, दुर्गाष्टमी
बुधवार 21 अप्रैल – माँ सिद्धिदात्री पूजन, हवन एवं रामनवमी
नवरात्र में कराएं चंडीपाठ एवं हवन
शुभ मुहूर्त एवं विशेष योग
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सोमवार 12 अप्रैल को सुबह 08 बजकर 01 मिनट से शुरू होकर मंगलवार, 13 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 17 मिनट तक रहेगी। अतः कलश स्थापना के लिए मंगलवार, 13 अप्रैल को सूर्योदय से सुबह 10:17 तक मुहूर्त रहेगा। मंगलवार को चंद्रमा के अश्वनी नक्षत्र में होने से दोपहर 02:19 तक सर्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि योग भी बन रहे हैं जो आपके सङ्कल्प सिद्धि को पूर्ण कर उसमें स्थायित्व एवं शुभता देने में बहुत लाभकारी होता है। बस आपको पूरी निष्ठा और श्रद्धा से माँ भगवती की उपासना में लग जाना चाहिए।