माँ लक्ष्मी की कृपा और धन प्राप्ति के लिए कभी ना करें ये 10 काम

माँ लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनकी कृपा से धन पाने के लिए लोग कई प्रकार के प्रयत्न करते हैं। यद्यपि माँ लक्ष्मी अपने भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती हैं परन्तु फिर भी कुछ लोग अपनी ही गलतियों की वजह से उनकी कृपा से वंचित रह जाते हैं। माँ लक्ष्मी का स्वभाव चंचल माना गया है इसीलिए जहाँ एक तरफ वह अच्छे कार्यों से प्रसन्न हो भरपूर आशीर्वाद देती हैं तो वहीं गलत कार्यों से नाराज भी हो जाती हैं। कई बार जानकारी के अभाव या लापरवाही से लोग ऐसे कर्मों में लिप्त रहते हैं जो माँ लक्ष्मी को बिलकुल भी पसंद नहीं जिससे वे अप्रसन्न होकर बड़े बड़े धन्ना सेठों तक का भी साथ छोड़ देती हैं। आइये जानते हैं वे कौन से काम हैं जिनको करने से माँ लक्ष्मी रूठ जाती हैं।

1. सूर्योदय के बाद तक सोना
शास्त्रों में सूर्योदय के बाद तक सोना वर्जित है। ऐसा करने से लक्ष्मी जी भी अप्रसन्न होती हैं। अतः उत्तम स्वास्थ्य और माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए सूर्योदय से पहले उठने की आदत डालें।

2. घर साफ नहीं रखना और बिना नहाये तथा गंदे कपड़ों में रहना
माँ लक्ष्मी को सफाई अत्यंत प्रिय है फिर चाहे वो घर की हो, तन की हो या मन की। अतः इन तीनो को स्वच्छ और सुन्दर रखने से आप पर उनकी कृपा बरसती रहेगी।

3. अधर्मी और आलसी होना
आलस्य और अधर्म मनुष्य के सबसे बड़े शत्रु हैं। जो व्यक्ति धर्म और कर्म से विराट हो वो कभी भी माँ लक्ष्मी की कृपा का सुख नहीं पा सकता।

4. बिना स्नान किए तुलसी के पत्ते तोड़ना
शास्त्रों में बिना स्नान किये तुलसी के पत्तों को तोड़ना वर्जित है। माना जाता है की विष्णु जी की अप्रसन्नता से लक्ष्मी जी भी साथ छोड़ देती हैं।

5. पूजा के दीपक को बुझाना तथा दक्षिण दिशा में दीपक जलाना
पूजा में जलाए गए दीपक को स्वयं बुझाने और दक्षिण दिशा की तरफ दीपक का मुंह रखना धर्म विरुद्ध माना जाता है और ऐसा करने से भी माँ लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं।

6. परस्त्री या परपुरुष से संबंध बनाना
परस्त्री या परपुरुष से संबंध महापात माना जाता है। ऐसा करने वाले जातक माँ लक्ष्मी की कृपा से तो वंचित होते ही है साथ में जीवन में कभी भी सुखी नहीं रह सकते।

7. शाम के समय सहवास करना
सायंकाल में रतिक्रिया की शास्त्रों में मनाही है। इससे रोग और कई दोष लगते हैं अतः माँ लक्ष्मी की कृपा हेतु इसका त्याग करें।

8. घर में कबाड़ वस्तुओं को रखना
घर में कूड़ा-करकट और कबाड़ दारिद्र्य का परिचायक है और जहाँ दारिद्र्य का वास हो वहाँ लक्ष्मी कैसे रह सकती हैं अतः ध्यान रखें की घर में इन्हे इकठ्ठा ना होने दें।

9. रात को सोते समय जूठे बर्तन छोड़ना
रात में जूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए। जूठे बर्तन गंदगी के ही द्योतक हैं और गंदगी में लक्ष्मी जी नहीं रहती अतः सोने से पहले इन्हे साफ कर लेना चाहिए।

10. झाड़ू को खुले में रखना और उस पर पैर लगना
झाड़ू सफाई का प्रतीक है और लक्ष्मी जी का एक रूप माना जाता है अतः इसे खुले में (जहाँ सबकी निगाह इस पर जाये) ना रखें और ध्यान रहे की इस पर पैर भी ना लगे।

    Tags: