सनातन धर्म में शिक्षा का अत्यधिक महत्व है और इसका कारण है कि शिक्षा मानव सभ्यता और सशक्तिकरण का बहुत बड़ा आधार है। ज्ञान प्राप्त करने और उसके द्वारा स्वयं और विश्व का कल्याण करने के लिए विद्या, ज्ञान और सुर की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा-उपासना की जाती है। माँ सरस्वती की कृपा से आप सब अवगत ही होंगे की कैसे एक अनपढ़ और मूर्ख व्यक्ति भी कालिदास जैसा विद्वान बन सकता है। अतः जिन्हें शिक्षा में सफलता और ज्ञान चाहिए उनके लिए माँ सरस्वती की आराधना एक बहुत ही अच्छा और सरल उपाय है। हाँ प्रयास तो खुद ही को करने होंगे पर यदि माँ की कृपा रहेगी तो प्रयास निष्फल नहीं होंगे।
सरस्वती पूजा कब और कैसे
वैसे तो सरस्वती पूजा किसी भी दिन की जा सकती है लेकिन शिक्षा की शुरुआत में, नववर्ष या नव संवत्सर पर, नये शिक्षण सत्र पर, परीक्षा के समय, जन्मदिन पर, किसी विशेष प्रयोजन जैसे विदेश में शिक्षा की अभिलाषा इत्यादि में कराना उत्तम है। बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा का विशेष महत्व माना गया है। सरस्वती पूजा अनुष्ठान में गौरी गणेश का पूजन, नवग्रह पूजन और देवी सरस्वती का आह्वान व पूजन किया जाता है।
सरस्वती पूजा के लाभ
सरस्वती पूजा से माँ सरस्वती प्रसन्न होती हैं। उनके आशीर्वाद से जातक अपनी शिक्षा में ध्यान देता है और एकाग्रता से सफलता प्राप्त करता है। माँ सरस्वती की कृपा से लिखने पढ़ने में रुचि जाग्रत होती है और व्यक्ति विद्वान बनता है। इससे कार्यकुशलता बढ़ती है जिससे व्यक्ति कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ता है। गीत संगीत के क्षेत्र में भी अच्छी सफलता मिलती है। सही वित्तीय निवेश के अवसरों की पहचान करने और विदेश में शिक्षा की संभावनाओं को बढ़ाने में भी सरस्वती पूजा बहुत उपयोगी मानी जाती है।
सरस्वती पूजा की लिंक
हम आपके लिए सरस्वती पूजा का उच्च शिक्षित ब्राह्मण पुरोहित के द्वारा अनुष्ठान कराएँगे जिसे आप एक ऑनलाइन लिंक के माध्यम से अपने घर या दफ्तर में बैठकर आराम से देख सकते हैं।
नोट:- पूजा सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए आप इस नंबर 8287197626 पर कॉल या व्हाट्सएप्प के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
Frequently Asked Questions
- सरस्वती पूजा कौन और किस आयु के लोग करा सकते हैं?
कोई भी आस्थावान व्यक्ति सरस्वती पूजा करा सकता है परन्तु विद्यार्थियों और गीत संगीत के साधकों के लिए सबसे उपयोगी है, इस पूजा के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है।
- क्या मेरे द्वारा बुक की गई पूजा को मैं देख सकता हूँ?
बिलकुल, आप के नाम से की गई पूजा की वीडियो लिंक / रिकॉर्डिंग आपको उपलब्ध कराई जाएगी।
- क्या मैं इस पूजा को किसी अन्य व्यक्ति के लिए भी बुक कर सकता हूँ?
जरूर, यह उस व्यक्ति के लिए एक अनुपम उपहार होगा। इसके लिए आपको उस व्यक्ति का नाम, पिता का नाम और गोत्र देना होगा।