नवग्रहों के राजा और ऊर्जा के कारक सूर्य शुक्रवार, 12 फरवरी 2021 की शाम 21:12 पर मकर राशि से निकल कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे जहाँ ये 14 मार्च 2021 की शाम तक रहेंगे। सूर्य की यह संक्रांति शुक्रवार को पड़ने की वजह से शुभफल कारक है जिससे प्रजा में सुख और शांति रहेगी परन्तु महोदरी संज्ञक होने से चोरी, डकैती, अपहरण और लूटपाट जैसी वारदातें बढ़ सकती हैं। पूर्व क्षेत्र बंगाल, बिहार, उड़ीसा के शासकों को क्लेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में हिंसा और अशांति हो सकती है। आइये आगे जानते हैं सूर्य के कुंभ राशि में गोचर (Surya Rashi Parivartan) का सभी 12 राशियों पर क्या होगा असर।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के एकादश भाव में सूर्य गोचर करेंगे। लाभ स्थान में सूर्य के गोचर से अच्छे फल प्राप्त होंगे। कार्य में सफलता, पद, प्रतिष्ठा यश, मान और वैभव का लाभ होगा। घर परिवार में उत्सव आदि का सुख मिल सकता है।
वृष राशि
वृष राशि के जातकों के दशम भाव में सूर्य गोचर करेंगे। कर्म स्थान में सूर्य के गोचर से सभी अभीष्ट सिद्ध होंगे और सफलता मिलेगी। धन, स्वास्थ्य और नौकरी के लिए अच्छा समय होगा। मन में प्रसन्नता तथा संतुष्टि रहेगी।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के नवम भाव में सूर्य गोचर करेंगे। भाग्य स्थान में सूर्य के गोचर से आय और सुख में कमी हो सकती है। परिजनों से दूर प्रवास करना पड़ सकता है। काफी प्रयास के बाद ही सफलता मिल पाएगी अतः अपने आत्मविश्वास में कमी ना होने दें।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के अष्टम भाव में सूर्य गोचर करेंगे। अष्टम में सूर्य का गोचर अच्छे फल नहीं देता। पत्नी से अनबन और शत्रुओं से पीड़ा मिल सकती है। वाहन और स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखें तथा कोर्ट कचहरी के मामलों से बचकर रहें।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के सप्तम भाव में सूर्य गोचर करेंगे। कलत्र भाव में सूर्य के गोचर से दांपत्य सुख में कमी हो सकती है अतः आपसी प्यार और सौहार्द बनायें रखें। खानपान के प्रति सजग रहें अन्यथा पेट से संबंधित परेशानी हो सकती है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के षष्ठ भाव में सूर्य गोचर करेंगे जिससे कार्य में सिद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का लाभ होगा। धन और मान तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में आशातीत सफलता मिलेगी। कोर्ट कचहरी के मामलों में भी शत्रु पर विजय मिलेगी।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के पंचम भाव में सूर्य गोचर करेंगे। इससे मानसिक अशांति और प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रह सकती है। आर्थिक स्थिति में भी उतार चढ़ाव रहेगा। रोग एवं शत्रुओं से सतर्क रहें तथा मित्रों से मतभेद से बचें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के चतुर्थ भाव में सूर्य गोचर करेंगे। सुख स्थान में सूर्य के गोचर से घर के सुख में कमी हो सकती है अतः कलह और पारिवारिक झगड़ों से बचकर रहें। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी चिंता दे सकती है।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के तृतीय भाव में सूर्य गोचर करेंगे। यह गोचर आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा जिससे शत्रु परास्त होंगे। स्थान और संपत्ति का लाभ होगा। सब तरह के सुख और आनंद मिलेगा। आपको अहंकार और भाई से मनमुटाव से बचना होगा।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के द्वितीय भाव में सूर्य गोचर करेंगे। इस दौरान खर्चे बढ़े रहेंगे, कोई महंगा सामान भी खरीद सकते हैं। आपको अपनी जिद और क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा पारिवारिक कलह की स्थिति बन सकती है। आंखों की पीड़ा से सावधान रहें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के प्रथम भाव में सूर्य गोचर करेंगे। इस गोचर से उदर रोग और शारीरिक पीड़ा हो सकती है। बिना वजह यात्रा, शारीरिक थकान और मानसिक चिड़चिड़ापन जैसे फल मिलने की आशंका। आपको सलाह है की झगड़ों और मनमुटाव से बचें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के द्वादश भाव में सूर्य गोचर करेंगे। व्यय स्थान में सूर्य के गोचर से खर्चों में बढ़ोतरी और आर्थिक समस्या हो सकती है। घर और परिवार से दूर रहना पड़ सकता है। आपको लेनदेन के मामलों में सतर्क रहना होगा अन्यथा धन की हानि हो सकती है।