Budh Rashi Parivartan 2021: बुध कर रहे मेष राशि में गोचर, जानें आपकी राशि पर क्या होगा असर

बुद्धि के कारक और नवग्रहों के राजकुमार बुध शुक्रवार 16 अप्रैल 2021 को रात्रि 08:58 पर अपनी नीच राशि मीन से निकल कर मेष राशि में गोचर (Budh Rashi Parivartan 2021) करेंगे जहाँ ये 01 मई 2021 की सुबह तक गोचरस्थ रहेंगे। बुध अपने इस गोचर से शनि और केतु की दृष्टि से मुक्त हो जायेंगे तथा पूरे समय सूर्य के साथ युत रहेंगे और 28 अप्रैल तक अस्त भी रहेंगे। आइये आगे जानें बुध के मेष राशि में गोचर का आप सभी की राशियों पर क्या होगा असर।

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के राशि भाव में बुध गोचर करेंगे। इस गोचर से धन की हानि, स्वजनों से विरोध, झगड़ा, आदि फल मिल सकते हैं। आपको अपनी दिनचर्या का अच्छे से पालन करने और चुगली नहीं करने की सलाह दी जाती है।

वृष राशि
वृष राशि के जातकों के द्वादश भाव में बुध गोचर करेंगे। व्यय स्थान में बुध के जाने से धन और सुख की हानि, चित्त में संताप और भोजन में अरुचि हो सकती है। आपको झगड़े से बचकर रहने की सलाह दी जाती है।

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के एकादश भाव में बुध गोचर करेंगे। लाभ स्थान में बुध के जाने से धनागम, अच्छा स्वास्थ्य, यश, मान, सुख, कुटुंबियों में प्रेम आदि फल मिल सकते हैं।

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के दशम भाव में बुध गोचर करेंगे। कर्म स्थान में बुध के जाने से नए पद की प्राप्ति हो सकती है, वाक् चातुर्य से कार्यों में सफलता और शत्रुओं पर विजय मिल सकती है। आपको अपने मन और वाणी पर संयम रखने की सलाह दी जाती है।

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के नवम भाव में बुध गोचर करेंगे। भाग्य स्थान में बुध के जाने से कार्य में विघ्न, पित्त की अधिकता से पीड़ा, शोक, इत्यादि फल मिल सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है की खाने-पीने पर ध्यान दें और दूसरों का उत्पीड़न करने से बचें।

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के अष्टम भाव में बुध गोचर करेंगे। अष्टम स्थान में बुध के जाने से धन का लाभ, पुत्र से सुख एवं बुद्धि और चातुर्य से सफलता जैसे फल प्राप्त हो सकते हैं। आपको अपने चित्त को शांत रखने और झूठ नहीं बोलने की सलाह दी जाती है।

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के सप्तम भाव में बुध गोचर करेंगे। कलत्र स्थान में बुध का गोचर के अच्छे फल नही मिलते। सुख की हानि, धन की कमी, पीड़ा, स्वजनों से झगड़ा, निर्बलता, राजभय जैसे फल मिल सकते हैं। आपको परिवार में आपसी सौहार्द और सामंजस्य बनाये रखना होगा।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के षष्ठ भाव में बुध गोचर करेंगे। इस स्थान में बुध के गोचर का अनुकूल परिणाम मिलता है। कार्य में स्थिरता, अन्न, धन और उत्तम वस्त्रादि की प्राप्ति हो सकती है। कोई नई या इच्छित पुस्तक पढ़ने की आपकी अभिलाषा पूर्ण हो सकती है।

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के पंचम भाव में बुध गोचर करेंगे। पंचम स्थान में बुध का जाना पीड़ादायक हो सकता है, अचानक झगड़ा और स्त्री एवं संतान से वियोग या अनबन दे सकता है।

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के चतुर्थ भाव में बुध गोचर करेंगे। सुख स्थान में बुध के जाने से धन की प्राप्ति और माता तथा कुटुंब का सुख मिल सकता है।

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के तृतीय भाव में बुध गोचर करेंगे। इस गोचर से धन की हानि, शत्रु भय और कुटुंब में झगड़ा जैसे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं परन्तु मित्र की प्राप्ति या पुराने मित्र से मिलन भी हो सकता है।

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के द्वितीय भाव में बुध गोचर करेंगे। धन स्थान में बुध का गोचर बहुत अच्छा माना गया है। इस दौरान सब तरफ आनंद, सुख, धन और रत्न का लाभ तथा सज्जनों का साथ मिल सकता है।

    Tags: