ग्रहों के राजकुमार बुध आज 28 नवंबर 2020 की सुबह 07:04 पर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे जहाँ ये 17 दिसंबर 2020 की सुबह 11:38 तक रहेंगे। इस दौरान वे राहु से दृष्ट और केतु से युत रहेंगे। वहां सूर्य के साथ भी 15 दिसम्बर तक युति रहेगी और शुक्र भी 11 दिसम्बर को आ जाएंगे। आइये जानें बुध के वृश्चिक राशि में गोचर का आपकी राशियों पर क्या प्रभाव होगा।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के अष्टम भाव में बुध का गोचर होगा। इस भाव में बुध का गोचर अच्छा माना जाता है। धन लाभ, पुत्र से सुख, बुद्धि और चातुर्य का अच्छा उपयोग कर पाएंगे। आपको सलाह दी जाती है कि मन को शांत रखें, खान-पान पर ध्यान दें तथा झूठ नहीं बोलें।
वृष राशि
वृष राशि के जातकों के सप्तम भाव में बुध का गोचर होगा जो अनुकूल फल नहीं देता। सप्तम भाव में बुध का गोचर पीड़ा, विरोध, राजभय, सुख और धन में कमी देता है। आपको सलाह दी जाती है की खुद को चुस्त दुरुस्त रखें।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के षष्ठ भाव में बुध का गोचर होगा जिसके अच्छे परिणाम मिलेंगे। अन्न, धन और वस्त्रादि की प्राप्ति होगी तथा विजय मिलेगी। किसी काम को लेकर हो रही भागदौड़ खत्म होगी और कार्य में स्थिरता आएगी।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के पंचम भाव में बुध का गोचर होगा। पंचम भाव में बुध का गोचर स्त्री पुत्रादि से कलह दे सकता है। आपको विरोध का सामना करना पड़ सकता है, शारीरिक कमजोरी दे सकता है अतः आपको सलाह दी जाती है कि संयमित रहें और झगड़े से बचें।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के चतुर्थ भाव में बुध का गोचर होगा। बुध की यह स्थिति अच्छा फल देती है और धन लाभ कराती है। माँ और घर परिवार का सब तरह के सुख देने वाला होता है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के तृतीय भाव में बुध का गोचर होगा। तृतीय भाव में बुध का गोचर धन की हानि कराता है, शत्रुओं से भय देता है तथा कुटुंब में झगड़ा कराता है। मित्र मिलन हो सकता है।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के द्वितीय भाव अर्थात धमन भाव में बुध का गोचर होगा। यह बहुत अच्छी स्थिति कही जा सकती है। इस दौरान धन लाभ, सब तरह के सुख और आनंद मिलेगा तथा अच्छे लोगों का साथ मिलेगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के प्रथम भाव में बुध का गोचर होगा। इस गोचर से धन हानि, रिश्तेदारों से विरोध या झगड़े जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि दिनचर्या का पालन करें, चुगली करने से बचें तथा खराब लोगों की संगति से परहेज करें।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के द्वादश भाव में बुध का गोचर होगा। व्यय भाव में बुध का गोचर धन और सुख की हानि करता है, झगड़े कराता है और पराजय देता है। आपको सलाह दी जाती है कि अपने चित्त को शांत रखें।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के एकादश अर्थात लाभ भाव में बुध का गोचर होगा। बुध का यह गोचर धन वृद्धि, स्वास्थ्य लाभ, सुख व यश देता है। कुटुंब में प्यार औ सद्भाव बढ़ाता है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के दशम भाव में बुध का गोचर होगा। कर्म भाव में बुध का सब प्रकार के सुख देता है। नए पद, वाक चातुर्य और शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होती है।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के नवम भाव में बुध का गोचर होगा। नवम भाव में बुध के गोचर से आपके कार्यों में विघ्न आ सकते हैं, कोई शोक समाचार मिल सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि दूसरों को पीड़ा नहीं पहुंचाएं।