शुक्रवार माँ लक्ष्मी का खास दिन है. धन की स्वामिनी माँ लक्ष्मी अपने भक्तों पर बहुत जल्द कृपा करती हैं. शुक्रवार को माँ लक्ष्मी की पूजा विशेष फलदायी होती है. धन प्राप्ति के इच्छुक जातक इस दिन भिन्न-भिन्न उपायों द्वारा माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने की चेष्टा करते हैं. आइये जानते हैं माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के तीन आसान उपाय.
1. मंत्र जाप करें
शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानोपरांत अपने घर के पूजा स्थान में घी का दीपक जलाएं और फिर “ॐ श्रीं श्रीये नम:” मंत्र का 108 बार यानि कि एक माला जाप करें.
2. कन्याओं को भोजन कराएं
मंत्र जाप के उपरांत मां लक्ष्मी को मिश्री और खीर का भोग लगाएं. पूजा के पश्चात 7 वर्ष से कम आयु की कन्याओं को श्रद्धापूर्वक भोजन कराएं. भोजन में भी खीर और मिश्री जरूर रहे इसका ध्यान रखें.
3. करें ये खास उपाय
शुक्रवार को नहाने के बाद सफ़ेद या लाल परिधान पहनें और हाथ में चांदी का छल्ला धारण कर किसी योग्य ब्राह्मण को चीनी और चावल का दान करें. यह उपाय जातक को केवल तीन शुक्रवार में ही मनोवांछित फल दे सकता है.
ॐ श्री लक्ष्मी अर्पणमस्तु !