Shri Hari Vishnu
सत्यनारायण पूजा भगवान विष्णु के पूजन का एक सरल और अत्यंत प्रभावी अनुष्ठान है जिसके द्वारा व्यक्ति भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन में स्वास्थ्य, धन और समृद्धि को प्रचुरता में प्राप्त करता है। इस पूजा की महिमा बखान स्वयं भगवान् विष्णु ने नारद जी से किया था।
सत्यनाराण पूजा कब और कैसे
वैसे तो सत्यनारायण पूजा किसी भी दिन की जा सकती है, लेकिन पूर्णिमा के दिन इस पूजा को विशेष रूप से शुभ माना जाता है। सत्यनारायण पूजा अनुष्ठान के दौरान, पंच लोकपालों (विष्णु, शिव, गणेश, शक्ति और सूर्य), नवग्रहों (नौ ग्रहों) और आठ दिक्पालों (कुबेर, यम, इंद्र, वरुण, शिव, अग्नि, वायु, नैऋति) का आह्वान व पूजन किया जाता है तथा एक कथा कही जाती है जिसका वर्णन स्कन्द पुराण में है। इस कथा को “सत्यनारायण कथा” कहा जाता है जो सत्यनारायण पूजा का एक अभिन्न अंग है।
सत्यनारायण पूजा के लाभ
सत्यनारायण पूजा भगवान विष्णु को प्रसन्न करती है और जीवन में उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है जिससे व्यक्ति के जीवन में समृद्धि आती है, पारिवारिक संबंधों में सामंजस्य लाती है, वित्तीय समस्याओं को दूर करती, करियर में बढ़ावा देती है, बीमारियों से राहत देती है और नवग्रहों को अनुकूल बनाती है।
सत्यनारायण पूजा एक व्यक्ति द्वारा निवेश की गई पूंजी में लाभ लाती है।
सत्यनारायण पूजा एक व्यक्ति के जीवन में लाभकारी अचल संपत्ति को आकर्षित करती है।
सत्यनारायण पूजा की लिंक
हम आपके लिए सत्यनारायण की विधिवत पूजा सहित सत्यनारायण कथा का उच्च शिक्षित ब्राह्मण पुरोहित के द्वारा अनुष्ठान कराएँगे जिसे आप एक ऑनलाइन लिंक के माध्यम से अपने घर या दफ्तर में बैठकर आराम से देख सकते हैं।
नोट:- पूजा सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए आप इस नंबर 8287197626 पर कॉल या व्हाट्सएप्प के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
Frequently Asked Questions
- सत्यनाराण पूजा कौन और किस आयु के लोग करा सकते हैं?
कोई भी आस्थावान व्यक्ति सत्यनाराण पूजा करा सकता है, इस पूजा के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है।
- क्या मेरे द्वारा बुक की गई पूजा को मैं देख सकता हूँ?
बिलकुल, आप के नाम से की गई पूजा की वीडियो रिकॉर्डिंग आपको उपलब्ध कराई जाएगी।
- क्या मैं इस पूजा को किसी अन्य व्यक्ति के लिए भी बुक कर सकता हूँ?
जरूर, यह उस व्यक्ति के लिए एक अनुपम उपहार होगा। इसके लिए आपको उस व्यक्ति का नाम, पिता का नाम और गोत्र देना होगा।