Shani Dev
शनि के अनिष्ट से सब डरते हैं परन्तु बहुत कम लोग ही इनके प्रकोप को दूर करने के धार्मिक तौर पर सही उपाय जानते हैं. शनि को लेकर लोगों में बहुत भ्रांतियां व्याप्त हैं जो बिलकुल भी उचित नही है. इन भ्रांतियों के पीछे भी कुछ निहित स्वार्थी तत्व हैं जो शनि का डर दिखा कर अपना उल्लू सीधा करने की फ़िराक में रहते हैं. शनि कर्म फल दाता हैं, जिसका मतलब है कि ये किये गए कर्म के अनुसार जातकों को अच्छे या बुरे फल देते हैं. आज आप शनि की शांति हेतु अचूक धार्मिक उपायों के बारे में जानेंगे.
शनि की शांति और उनके अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए जातक नीचे दिए गए अचूक धार्मिक उपायों को आजमा सकते हैं:
छायादान करें
प्रत्येक शनिवार को तेल में मुंह देखकर उसका दान करें अर्थात छायादान करें, इससे शनि शांत होते हैं.
काले घोड़े की नाल की अंगूठी पहनें
काले घोड़े की नाल की अंगूठी बनवाकर इसे शनिवार के दिन अभिमंत्रित कर पहनने से शनि प्रसन्न होते हैं.
हनुमान जी की आराधना करें
हनुमान जी की आराधना से बड़े से बड़ा शनि दोष भी ख़त्म हो जाता है. शनिवार को दक्षिणमुखी हनुमान जी के दर्शन करें और हनुमान चालीसा पढ़ते हुए मूर्ति की सात बार परिक्रमा करें.
पीपल के वृक्ष को जल दें
प्रत्येक शनिवार पीपल के वृक्ष को जल देकर उसकी सात बार परिक्रमा करने से भी शनि शांत होते हैं.
काली वस्तुओं का दान करें
शनिवार के दिन काला कम्बल, काला कपड़ा, काले तिल, उड़द की दाल और लौह पात्र का दान शनि को शांत करता है.
शनि आराधना करें
शनिवार का व्रत करें और शनि स्तोत्र का जाप करें. इसके अलावा नीचे दिए गए शनि मन्त्र का नित्य एक माला जाप करना अत्यंत लाभकारी है:
ॐ शं शनैश्चराय नमः